महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पर बवाल

महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पर बवाल:शिवसैनिकों के हमले पर किरीट सोमैया बोले- उद्धव सरकार की कारस्तानी, पर कुछ बिगाड़ नहीं सकते, क्योंकि मोदीजी साथ |


मुंबई



महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर को लेकर शनिवार को दिनभर हंगामा हुआ। अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को खार पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। दोनों के खिलाफ अपने बयानों से धर्म, जाति के आधार पर विद्वेष फैलाने का आरोप है। दोनों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।


देर रात दोनों से मिलने खार पुलिस स्टेशन पहुंचे भाजपा नेता किरीट सोमैया की कार पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पथराव कर दिया। पुलिस स्टेशन से निकलते समय शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उनकी कार पर पत्थर, बोतलें और चप्पलें फेंकीं। हमले में सोमैया की कार का कांच टूट गया और उनके चेहरे पर चोट लगने से खून बहने लगा। सोमैया ने आरोप लगाया है उन पर जानलेवा हमले के बावजूद मामूली घटना की FIR दर्ज की गई है।


सोमैया बोले- राज्य सरकार का प्रयोजित हमला

किरीट सोमैया ने कहा- मुझ पर हुए हमले के लिए मुंबई के पुलिस कमिश्नर संजय पांडे जिम्मेदार हैं। पुलिस की मदद से स्टेट स्पॉन्सर्ड हमला हुआ है। मुझे सिक्योरिटी दी गई है, इसके बावजूद पुलिस ने मुझ पर हमला करवाया है।

मेरी हत्या की कोशिश की गई और जो पत्थर था वह मेरे मुंह के पास लगा अगर थोड़ा ऊपर होता तो मेरी आंख भी जा सकती थी। मुंबई पुलिस ने 70 लोगों को लेकर मुझ पर हमला करवाया। मुझे मारने वाला उद्धव ठाकरे इस दुनिया में कोई पैदा नहीं हुआ है। जिसके साथ 12 करोड़ लोग हैं और उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। मेरे साथ भगवान हैं और मोदी जी हैं।

VIEW IMAGE

महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा को लेकर जारी इस बवाल से जुड़ी पूरी खबर पढ़ने से पहले आप अपनी राय यहां जाहिर कर सकते हैं.


सोमैया का आरोप- पुलिस की मौजूदगी में हुआ हमला


किरीट सोमैया ने आरोप लगाया कि जब वे राणा दंपती से मिलने खार पुलिस स्टेशन गए थे, तब पुलिस ने बड़ी संख्या में शिवसैनिकों को वहां जमा होने दिया। बाहर निकलते ही उन्होंने हमला कर दिया, जिसमें कार के शीशे टूटे और चेहरे पर जा लगे। किरीट ने आगे कहा- यह यह तीसरी बार है जब उद्धव ठाकरे के गुंडों ने मुझे मारने की कोशिश की है। पहली बार वाशिम में, दूसरी बार पुणे में और तीसरी बार खार पुलिस स्टेशन के सामने मेरी जान लेने की कोशिश की गई है।

CLICK HERE

BJP नेता मोहित कंबोज की कार पर हमला

देर रात BJP नेता मोहित कंबोज की गाड़ी पर शिवसैनिकों ने हमला किया है। यह हमला 'मातोश्री' के पास बांद्रा के कलानगर सिग्नल पर रात के करीब सवा नौ से साढ़े नौ के बीच हुआ। हमले के बाद शिवसेना सांसद विनायक राउत और वरुण सरदेसाई का कहना है कि मोहित कंबोज अपनी गाड़ी से उतरे क्यों? वो इसलिए उतरे क्योंकि उन्हें मातोश्री और कलानगर का रेकी करना था। वे वहां फोटो खींच रहे थे।

देर रात BJP नेता मोहित कंबोज की गाड़ी पर शिवसैनिकों ने हमला किया है। यह हमला 'मातोश्री' के पास बांद्रा के कलानगर सिग्नल पर रात के करीब सवा नौ से साढ़े नौ के बीच हुआ। हमले के बाद शिवसेना सांसद विनायक राउत और वरुण सरदेसाई का कहना है कि मोहित कंबोज अपनी गाड़ी से उतरे क्यों? वो इसलिए उतरे क्योंकि उन्हें मातोश्री और कलानगर का रेकी करना था। वे वहां फोटो खींच रहे थे।

CLICK HERE

हालांकि, मोहित कंबोज का कहना है कि वो एक शादी अटेंड करके लौट रहे थे। मातोश्री के बाहर के इस रास्ते से रोज लाखों लोग सफर करते हैं। कलानगर के पुल के पास कमलानगर के सैंकड़ों शिवसैनिकों ने उन पर हमला किया। मोहित कंबोज ने कहा कि अगर मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स जैसे इलाके में इस तरह की घटना होती है तो महाराष्ट्र सरकार के लिए यह शर्म की बात है।

PM का नाम लेकर बदला हनुमान चालीसा पढ़ने का फैसला
शनिवार को दिन भर के हंगामे के बाद बडनेर सीट से निर्दलीय विधायक रवि राणा ने एक बयान जारी कर कहा कि कल प्रधानमंत्री मोदी मुंबई आ रहे हैं और हम उनके कार्यक्रम में किसी तरह की परेशानी नहीं खड़ी करना चाहते हैं, इसलिए मातोश्री जाकर 'हनुमान चालीसा' पढ़ने के अपने फैसले को वापस लेते हैं।

पुलिस ने राणा दंपती पर केस दर्ज किया, गिरफ्तारी हुई
राणा दंपती के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 153 ए (धर्म, जाति या भाषा के आधार पर 2 समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के लिए) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और रविवार को दोनों को बांद्रा कोर्ट में पेश किया जाएगा। नवनीत राणा और रवि राणा को मुंबई पुलिस ने धारा 149 के तहत नोटिस भी दिया है। दिनभर चले हंगामे के बाद देर शाम पुलिस ने राणा दंपति को गिरफ्तार कर लिया।

राणा दंपती के घर के बाहर शिवसैनिकों ने प्रदर्शन किया और उनके खिलाफ अपने बयान से माहौल खराब करने का केस भी दर्ज कराया।
राणा दंपती के घर के बाहर शिवसैनिकों ने प्रदर्शन किया और उनके खिलाफ अपने बयान से माहौल खराब करने का केस भी दर्ज कराया।

राणा ने भी शिवसैनिकों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
राणा दंपती की ओर से भी शिवसैनिकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि एक रणनीति के तहत शिवसैनिकों को उनके घर भेजा गया और तोड़फोड़ करवाई गई। उन्होंने कहा- हमारे खिलाफ बयानबाजी करवाई गई, साथ ही जान से मारने की बात भी कही गई।

राणा दंपत्ति ने उनके घर के बाहर हंगामा करने वाले शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
राणा दंपत्ति ने उनके घर के बाहर हंगामा करने वाले शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

राणा के घर के बाहर शिवसैनिकों का हंगामा
राणा दंपत्ति ने शनिवार को मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था। इसके बाद दिनभर राणा दंपत्ति के खार स्थित घर पर जमकर हंगामा हुआ। पुलिस और शिवसैनिकों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। शिवसैनिकों ने राणा के घर के बाहर लगे बैरियर तोड़ दिए और घर में घुसने की कोशिश की।

नवनीत राणा के घर के बाहर शनिवार को शिवसैनिकों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस को उन्हें रोकने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी।
नवनीत राणा के घर के बाहर शनिवार को शिवसैनिकों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस को उन्हें रोकने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी।

फडणवीस बोले- पुलिस की मौजूदगी में हमला
पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा-यह मुंबई और महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति का सबसे बड़ा पतन है। खार पुलिस स्टेशन के सामने और पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में गुंडों ने भाजपा नेता किरीट सोमैया पर हमला किया। यह यह बिल्कुल अस्वीकार्य है। हम सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।

अमृता फडणवीस ने उद्धव पर साधा निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने सोमैया पर हमले को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को 'उध्वस्त ठरकी' कहा।

शिवसेना की यूथ विंग युवा सेना के नेता राहुल कनल एम्बुलेंस लेकर राणा के घर पहुंचे। इस पर लिखा था- यह बंटी-बबली के लिए रिजर्व है।
शिवसेना की यूथ विंग युवा सेना के नेता राहुल कनल एम्बुलेंस लेकर राणा के घर पहुंचे। इस पर लिखा था- यह बंटी-बबली के लिए रिजर्व है।

शिवसेना सांसद बोंली- राणे को कोल्हापुरी मिर्ची का प्रसाद देंगे
इसी मुद्दे पर मातोश्री के बाहर धरने पर बैठीं शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा- हम तब तक यहां बैठेंगे, जब तक वो (राणा दंपती) बाहर नहीं आते। हम उनका स्वागत वड़ापाव से करेंगे। हनुमान चालीसा के बाद प्रसाद देने की परंपरा है, हम उनको प्रसाद देंगे। हम कोल्हापुर मिर्ची के साथ उनका स्वागत करेंगे। प्रियंका चतुर्वेदी ने आगे कहा कि यदि राणा दंपति बाहर नहीं आए तो ये प्रूव हो जाएगा कि फर्जी कार्ड बनाकर चुनाव जीतते हैं तथा फर्जी हनुमान भक्ति दिखाते हैं।


Comments